देर रात सऊदी अहमद निवासी फैजपुर कलेसर हरियाणा ने पुरवाला थाना में मामला दर्ज करवाया कि देर रात 10:00 बजे के करीब जब है अपनी गाड़ी PB 65A- 9727 को गोयल क्रेशर से भर कर पावटा साहिब आ रहा था तो रामपुर घाट के नजदीक रास्ते मे 8-10 लड़को ने मोटर साइकल से इसका रास्ता रोक कर इससे पेसे मांगने लगे जब इसने मना किया तो उन लोगो ने इसके साथ गली ग्लोच व मारपीट शुरू कर दी तथा इसकी गाडी को पत्थर मारे और कहा कि इन लड़को के सामने आने पर उन को पहचान सकता है जिसपर उपरोक्त व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस थाना पुरुवाला में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है
मामले की पुष्टि करते हुए सिरमौर के पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा ने बताया आईपीसी की धारा 147 148 149 323 341 के तहत आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज कुछ युवकों की शिनाख्त कर दी गई है तथा आरोपियों के घर भी पुलिस ने दबिश दी परंतु आरोपी मौके से फरार पाए जा रहे हैं
गौरतलब है कि पावटा साहिब में खनन माफिया हावी है तथा इसी की आड़ में कुछ युवक खनन सामग्री ढोने वाले ट्रकों से अवैध वसूली में लगे हुए थे जिसके बाद गत रात वसूली मिलने के बावजूद उन्होंने एक ड्राइवर तथा कंडक्टर की पिटाई कर दी बताया जा रहा है कि ट्रक पर पत्थर भी बरसाए गए तथा जब ड्राइवर कंडक्टर ने नदी में भागकर अपनी जान बचाई तथा उनका एक साथी छुप गया जहां पर क्रेशर में घुसकर भी इन युवकों ने उसकी पिटाई कर दी बताया जा रहा है कि यह सारी घटना करो पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है जिसको पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है











