( जसवीर सिंह हंस ) हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड के एसडीओ मुकेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 8 जनवरी 2020( बुधवार ) को सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे या कार्य के सम्पन्न होने तक 11 केवी इंडस्ट्रियल फीडर की मेंटेनेंस के चलते बिजली विभाग की तरफ से बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
पावटा साहिब के बद्री नगर अमर कॉलोनी गुर्जर कॉलोनी जामनिवाला रोड आदर्श कॉलोनी जीवन लाइफ साइंस पीडीसी हेल्थ केयर आदि स्थानों पर इस दिन बिजली का कट रहेगा |












