सिरमोर एस आई यू को नशा तस्करों पर लगाम लगाने में एक और सफलता हासिल हुई है नाहन में सिरमोर एस आई यू टीम ने नशा तस्कर आकाश पुत्र रमेश निवासी नाहन को नशे की 19 बोतलें ईल्टुरेक्स के साथ गिरफ्तार किया है जिसमें आरोपी के खिलाफ नाहन पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस की धारा 21 61 85 के तहत मामला दर्ज किया गया है
आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में हेड कॉन्स्टेबल पंकज चंदेल हेड कॉन्स्टेबल जुल्फान मोहम्मद और कॉस्टेबल शोएब खान शामिल थे मामले की पुष्टि करते हुए सिरमौर के पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि नशा तस्करों के खिलाफ अभियान इसी तरह जारी रहेगा उन्होंने नशा तस्कर को पकड़ने वाली टीम को शाबाशी दी है गौरतलब है कि सिरमौर पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ एक अभियान चलाया हुआ जिसके तहत नशा तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है तथा नशा तस्कर छोटी छोटी मात्रा में ही नशा सप्लाई करने की कोशिश करते हैं परंतु सिरमोर पुलिस उनको धर दबोचने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रही












