हिमाचल प्रदेश में बड़ा फर्जीवाड़ा ,09 फार्मा इकाइयों में छापों के दौरान 40 करोड़ रुपये के फर्जी बिल ज़ब्त

राज्य एवं आबकारी एवं कराधान विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि दक्षिण परवाणु प्रवर्तन क्षेत्र के सयंुक्त आयुक्त के एक दल ने विभाग के जेसीएसटीई यू.एस. राणा के निरीक्षण में आज बरोटीबाला में एक इकाई में छापा मारकर आवक आपूर्ति के 4.5 करोड़ रुपये के फर्जी बिल ज़ब्त किए हैंै। अब तक, ऐसी 09 फार्मा इकाइयों में छापों के दौरान 40 करोड़ रुपये के फर्जी बिल ज़ब्त किए जा चुके हैं। एक ऐसे ही छापे के दौरान 61 लाख रुपये की नगदी बरामद की गई है जिसके बारे में आयकर विभाग को सूचना दे दी गई है। उन 25 इकाइयों को भी नोटिस जारी किए जा रहे हैं जिन्होंने फर्जी कम्पनियों से आपूर्ति प्राप्त की है।

उन्होंने कहा कि इन बिलों की मुख्य आपूर्तिकर्ता एक ट्रेडिंग फर्म है, जिसका पता लगया जा चुका है। इसका मालिक 15 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन प्राप्त करने वाला एक छोटा कर्मचारी है और लेबर क्वार्टर में रहता है। इन मामलों में कर की कुल चोरी 10 करोड़ रुपये से अधिक होने की संभावना है। नकली बिलों की आपूर्ति करने वाली और नकली फार्मों के होने की भी आशंका है जिसकी जाॅंच की जा रही है। ऐसे अन्य दोषियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी। 

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!