गुंजन सकलानी के सर सजा शरद सुंदरी का ताज,10 प्रतिभागियो को पछाड़कर किया ताज पर कब्जा

(नीना गौतम)मंडी जिला के सरकाघाट के सकलाना गांव की गुंजन सकलानी शरद सुंदरी-2020 चुनी गई। उन्होंने कड़े मुकाबले के बीच यह ताज हासिल किया। इस खिताब को पाने के लिए 10 शरद सुंदरियों में कड़ा मुकाबला हुआ। भाजपा प्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्ष धनेश्वरी ठाकुर ने विजेता रही गुंजन के सिर ताज पहनाया। वहीं, दूसरा स्थान पर शिमला की आरुषि रही। तीसरे स्थान पर ,ल हमीरपुर की सम्भावी रही।


इस प्रतियोगिता के पहले दौर में 10 शरद सुंदरियों का चयन किया गया। दूसरे चरण में छह शरद सुंदरियों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। पहले राउंड में टॉप टेन सुंदरियों गुंजन सकलानी मण्डी, रवि तन्य शिमला, आरुषि ठाकुर शिमला, अंकिता शर्मा आनी, सम्भवी हमीरपुर, शिवनगी डोगरा शिमला, शिल्पा मनाली, आयुषी मनाली, पूजा ठाकुर मण्डी, डॉ मानवी अरोड़ा चंबा ने भाग लिया।सोमवार रात करीब 11 बजे मंच से जैसे ही शरद सुंदरी का ऐलान हुआ, पंडाल तालियों से गूंज उठा। तीन दिन की कड़ी मेहनत के बाद आखिरकार मण्डी की गुंजन सकलानी के सिर विंटर क्वीन का ताज सजा।


कार्निवाल कमेटी ने शरद सुंदरी गुंजन को एक लाख रुपये व ताज से सम्मानित किया। मनाली के एसडीएम रमन घरसँगी ने कार्निवाल को सफल बनाने के लिए सभी सहयोगियों का आभार जताया।इस अवसर पर डीसी कुल्लू डॉ ऋचा वर्मा, एसडीएम मनाली रमन घरसँगी, नप पार्षद चमन कपूर व मनोज उपस्तिथ रहे।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!