सिरमौर में 19 जनवरी को 60652 बच्चों को पिलाई जाएगी पल्स पोलियों दवा

सिरमौर जिला में आगामी 19 जनवरी को 0 से पांच वर्ष तक की आयु वर्ग के 60652 बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर डॉ0आर0के0 परूथी ने आज उपायुक्त कार्यालय के सभागार में पल्स पोलियो अभियान को सुचारू रूप से कार्यान्वित करने के लिए आयोजित जिला कार्यबल की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।


उन्होंने बताया कि जिला में 538 पोलियो बूथ स्थापित किए जाएंगे जिसमें प्रत्येक बूथ पर चार कर्मचारी तैनात होगे। इसके अतिरिक्त 11 ट्रांजिट टीमें जिला की सीमा पर लगे बेरियरो, सभी बस अडड्ो इत्यादि पर तैनात की जाएगी ताकि यात्रा के दौरान 0 से 5 वर्ष तक की आयु वर्ग के सभी बच्चों को दवा पिलाई जा सके। उन्होने बताया कि जिला के औद्योगिक क्षेत्र में काम करने वाले तथा झुग्गी झौंपड़ी में रहने वाले बच्चों को दवा पिलाने के लिए भी चार मोबाईल टीमें गठित की गई है ताकि जिला में कोई भी बच्चा दवा पीने से वंचित न रह सके ।


उन्होने बताया कि इस अभियान को प्रभावी ढंग से कार्यान्वित करने के लिए 2152 कर्मचारी तैनात किए गए है, जिसमें बहुउद्धेेशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता के अतिरिक्त आयुर्वेद विभाग, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आशा वर्कर्स द्वारा प्रत्येक बूथ पर दवा पिलाई जाएगी । उन्होने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब और पांवटा में काम करने वाले मजदूरों के बच्चो, गुज्जर बस्ती, खानों में कार्य करने वाले मजदूरों के बच्चों को भी पल्स पोलियो की दवा पिलाई जाएगी ताकि कोई भी बच्चा दवा पीने से वंचित न रह सके ।


उपायुक्त ने जानकारी दी कि 19 जनवरी 2020 को सघन पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान के दौरान जो बच्चे किसी कारणवश छूट जाएगें उन्हें 20 तथा 21 जनवरी को आशावर्कर और स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा घर घर जाकर पल्स पोलियो की दवा पिलाई जाएगी । उन्होने सभी संबधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए आवश्यक प्रबंध समय पर पूर्ण किए जाऐं ताकि अभियान को सुचारू ढंग से कार्यान्वित किया जा सके ।


उपायुक्त ने जिला के सभी लोगों से अपील की है कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी महिला एवं युवक मण्डल, स्वयं सेवी संस्थाएं तथा समस्त अभिभावक अपना रचनात्मक सहयोग दे और आगामी 19 जनवरी को 0 से 5 वर्ष तक की आयु वर्ग के बच्चों को अपने निकटतम बूथ पर ले जाकर पोलियो दवा अनिवार्य रूप से पिलाएं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0के0के0 पाराशर ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए पल्स पोलियों अभियान की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त प्रियंका वर्मा,एसडीएम पच्छाद सोनाक्षी सिंह तोमर, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा0 निसार अहमद,जिला में कार्यरत सभी खण्ड चिकित्सा अधिकारी,जिला आयुर्वेद अधिकारी डा0 कविता शर्मा सहित विभन्न विभागों के अधिकारी भी उपास्थित थे।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!