श्याम दत्त हाल वन परिक्षेत्र अधिकारी राजगढ जिला सिरमौर ने पुलिस थाना राजगढ़ में शिकायत दर्ज कारवाई कि दिनांक 12.02.2020 को ब्थाऊधार में उन्होने जंगल से बन्दूक की गोली चलने की आवाज सुनी, जिसपर छानबीन के दौरान उनके द्वारा दो टोपीदार बन्दूक सहित दो शिकारियों, वेद प्रकाश, निवासी गाँव सनोहत, डा0 शाया छबरोण, तह0 राजगढ तथा शमशेर, निवासी गाँव सनोहत, डा0 शाया छाबरोण, तह0 राजगढ को जंगल से काबू किया तथा SHO पुलिस थाना के हवाले किया गया ।
जिसपर उपरोक्त दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस थाना राजगढ़ में धारा 25-54/59 Arms Act व धारा 336 IPC के अधीन अधीन मामला पंजीकृत्त किया जाकर आरोपीयों को गिरफ्तार कर मामले में आगामी अन्वेषण जारी है।