चाइल्ड लाइन के पास 1098 के माध्य्म से तहसील पच्छाद से मामला आया की 14साल की बच्ची के साथ 40 साल के व्यक्ति द्वारा बच्ची के साथ योन -शोषण किया गया है चाइल्ड लाइन टीम सदस्य समन्वयक सुमित्रा व काउंसलर बिनीता दवारा बच्ची के घर का दौरा किया गया टीम द्वारा बच्ची की काउंसलिंग की गईं जिसमें बच्ची ने कहा की जयप्रकाश द्वारा मेरे साथ जबरदस्ती योन शोषण किया गया |
बच्ची ने कहा की वह हमारे घर पर मिस्त्री का काम करता था ज़ब मे घास के लिए जाती थी तो वह मेरे पीछे आता था और मेरे साथ जबरदस्ती गलत काम करता था टीम दवारा बच्ची को उसके पिता के साथ नाहन लाया गया और बच्ची व उसके पिता को बाल कल्याण समिति को पेश किया गया इस मामले मे एफ आई आर महिला थाना मे दर्ज करवाई गईं इस मामले मे पोक्सो एक्ट मे मामला दर्ज हुआ है आरोपी जयप्रकाश को गिरफ्तार किया गया है |