टॉल प्लाजा के विरोध में नेशनल हाइवे जाम, 8 घंटे जाम से पर्यटक हुए परेशान

(नीना गौतम)परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर की विधानसभा क्षेत्र मनाली में चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाइवे 3 डोहलूनाला के पास टॉल प्लाजा के विरोध मनाली विधानसभा क्षेत्र के हजारों ग्रामीणों ने 6 घंटे से अधिक समय तक तक नेशनल हाइवे जाम किया । हजारों लोगों ने प्रदेश सरकार ,एनएचएआई प्रंबधन व जिला प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और डोहलूनाला टॉल प्लाजा पर हजारों लोगों ने धरना प्रदर्शन कर टॉल प्लाजा का विरोध किया।मनाली विधानसभा की जनता ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि इस टोल प्लाजा हटाया जाए या तो कुल्लू लाहौल स्पीति के सभी वाहनों के लिए टोल प्लाजा फ्री कर दे। जनता ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगया कि किसी षड़यत्र के तहत पर्यटन और कृषि बागवानी को खत्म करने के लिए मनाली विधानसभा में डोहलुनाला प्लाजा लगाए गए है जिसमें डोहलुनाला टोल प्लाजा,ग्रीन टैक्स बैरियर,गुलाबा बैरियर में टोल प्लाजा लगाया है। जिससे इस क्षेत्र के किसानों,बागवानों को अपने खेतों व बगीचों को जाने के लिए बार बार टोल प्लाजा देना पड़ रहा है जिससे हजारों लोगों को इस टोल प्लाजा से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।


फोरलेन संघर्ष समिति के मनाली उप मंडल के अध्यक्ष महेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि पिछले 5 वर्षों से स्थानीय जनता हक हुकूक के लिए लड़ रहे हैं लेकिन अब एनएचएआई के टॉल प्लाजा स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना करना प रहा है और अब जनता को सड़कों पर उतर कर आरपार की लड़ाई लड़नी पड़ रहा है उन्होंने कहा कि डोहलूनाला टोल प्लाजा पर पिछले 5 माह से स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की तरफ से जब डोहलूनाला टोल प्लाजा को लेकर लिखित में आपत्तियां मांगी गई है उसके बाद स्थानीय जनता ने आपत्तियां दर्ज की है। उन्होंपने कहाकि यूनियन ऑफ इंडिया वर्सेस स्टेट मामले में हाईकोर्ट में रिट पिटिशन दायर की है उन्होंने कहाकि 3 मार्च को हाईकोर्ट में याचिका पर सुनवाइ है उसके बाद जवाब में उस रिपोर्ट का कोई हवाला नहीं दिया है।उन्होंने कहाकि हजारों लोगों को आज डोहलूनाला टोल प्लाजा घंटे तक धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है।उन्होंने कहाकि पैरामीटर रूल्स के हिसाब से मनाली से 60 किलोमीटर दूर हनोगी क्षेत्र की तरफ यह टोल प्लाजा लगाया जाए।

You may also likePosts


स्थानीय महिला विद्या नेगी ने बताया कि इस आंदोलन में हजारों लोग अपनी मांगो को लेकर इक्कठा हुए है उन्होंने कहाकि टोल प्लाजा के लगाने के बाद स्थानीय लोगों को 5 बार टोल प्लाजा से गुजरना पड़ रहा है जिससे उनकी जेब पर असर पड़ रहा है और लोगों को पिछले 5 माह से इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जिससे स्थानीय जनता से टोल प्लाजा पर टोल टैक्स लिया जा रहा है जिससे स्थानीय लोगों की मांग है कि इस डोहलूनाला टोल प्लाजा को मनाली से 60 किलोमीटर दूर लगाए जिसमें कुल्लू या मंडी जिले की बाउंड्री पर लगाया जाए लेकिन प्रशासन गहरी नींद में सोया हुआ है जिससे स्थानीय लोगों की समस्या पर समाधान नहीं किया जा रहा है वही टोल प्लाजा पर कर्मचारी स्थानीय लोगों के साथ बुरा बर्ताव कर रहे हैं उन्होंने कहा कि आज पूरे क्षेत्र के स्थानीय लोग मजबूर है कि यहां पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं उन्होंने कहा कि सरकार गलतफहमी में है कि इस क्षेत्र की जनता को बार-बार बेवकूफ बनाया जा रहा है जिससे प्रशासन को कई बार मेमोरेंडम आपत्तियां दर्ज की गई है जिसके बाद प्रशासन धरना प्रदर्शन के बाद जाग रहा है लेकिन स्थानीय लोगों की मांग है कि इस टोल प्लाजा को यहां से हटाया जाए जिससे स्थानीय लोगों को सरकार की तरफ राहत दी जाए और एनएचएआई के नॉमर्स के हिसाव से टोल प्लाजा मनाली से 60 किलोमीटर दूर लगाया जाए।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!