पावटा साहिब व नाहन में केवल आवश्यक वस्तुओं से जुड़ी दुकानें ही खुलेगी। व्यापार मंडल पांवटा साहिब के अनुसार आज बाजार खुला था। कमी बहुत जगह दुकानदारों और आम जनता की भी रही जिन्होंने नियम कायदों का सही से पालन नहीं किया और बाजारों में एकदम से भीड़ जुटा दी।
आज शहर में कई जगह जाम लगे और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई जिसके बाद जिला प्रशासन ने निर्णय लिया है कि केवल आवश्यक वस्तुओं से जुड़ी वस्तुओं ही खुलेंगे यह शहरी क्षेत्र लहंगा पौंटा साहिब में ही लागू होगा तथा सुबह 10:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक केवल आवश्यक सामान की दुकानें ही खुली रहेंगी












