हिमाचल प्रदेश में प्रवेश व बाहर जाने हेतु आॅनलाइन पोर्टल पर पंजीकरण करें

प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि जो लोग हिमाचल प्रदेश मे प्रवेश करना चाहते हैं या हिमाचल प्रदेश से बाहर जाना चाहते हैं और उनके पास वाहन नहीं है तो वे आॅनलाइन पोर्टल http://covid19epass.hp.gov.in पर पंजीकरण करें तथा COVID ePass  के लिए आवेदन न करें।

उन्होंने कहा कि जिन लोगों के पास वाहन है और वे हिमाचल प्रदेश में प्रवेश करना चाहते हैं या हिमाचल प्रदेश से बाहर जाना चाहते हैं तो इसी पोर्टल http://covid19epass.hp.gov.in  के लिए आवेदन करें।

उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए मुख्यमंत्री कोविड हेल्पलाइन शिमला बउीचबवअपक/हउंपसण्बवउ पर ई-मेल तथा हेल्पलाईन नम्बर- 1800 180 8185, 0177-2659791 (प्रातः 7 बजे से रात 10 बजे), 0177-2626076, 2626077 (प्रातः 8 बजे से रात 10 बजे ),   0177-2622204, 0177-2629688, 0177-2629939-1070 (प्रातः 7 बजे से  रात 10 बजे, टोल फ्री नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!