पुरुवाला पुलिस थाना का स्टाफ ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के स्वागत के दिन ड्यूटी में लगे थे ।जिसमें से एक कर्मी सुखराम चौधरी के पीएसओ के काफी करीबी संपर्क में रहा। जिसके चलते आज एक हेड कांस्टेबल की रिपोर्ट कोरोना पोजटिव पाई गई है। जिसके चलते 2 दिनों के लिए पुरुवाला पुलिस स्टेशन को सील कर दिया गया है।
उक्त पुलिसकर्मी पावटा साहिब पुलिस स्टेशन व डीएसपी ऑफिस भी गया था सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को उनके कोविड-19 करवाने के लिए बोल दिया गया है तथा पुरुवाला पावटा साहिब पुलिस स्टेशन तथा डीएसपी ऑफिस को सैनिटाइज करवाया जा रहा है |
पुलिस अधीक्षक जिला सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि आज और कल 2 दिनों तक पुलिस स्टेशन को पूरी तरह से सैनिटाइज किया जाएगा तथा उक्त पुलिसकर्मी जो कोरोना पोजटिव पाया गया है। उसके संपर्क में आए सभी पुलिसकर्मियों तथा जो भी लोग पुलिस स्टेशन में आए थे। उनके सैंपल लिए जाएंगे । 2 दिन बाद पुलिस स्टेशन फिर से कार्य करने लगेगा।थाना को सेनिटाइज किया जा रहा है, किसी को कोई इमरजेंसी हो तो पौण्टा पुलिस थाना में तथा राजबन व सिंघपुरा चौकी में रिपोर्ट दर्ज करवा सकतें हैं। सोमवार से थाना फिर से खोल दिया जाएगा।