आज कुल 331 सैंपल मै से ज़िनमे 329 नए वह 2 रिपीटेड सैंपल थे टेस्टिंग के लिए भेजे गए थे जिनमें से 5 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है तथा 195 नए सैंपल तथा दो रिपीट सैंपल नेगेटिव आए हैं वही 129 नए सैंपल अभी प्रोसेस में है 5 पॉजिटिव आए लोगों में से दो व्यक्ति तथा तीन महिलाएं हैं
पहली करोना पोजिटिव महिला 56 वर्षीय ताली मोहल्ला नाहन से है
दुसरी 52 वर्षीय महिला जो करोना पॉजिटिव पाई गई है बनेठी से है
एक 34 वर्षीय व्यक्ति करोना पार्टी पाया गया है एक्साइज कॉलोनी काला आम्ब से है
एक अन्य 34 वर्षीय व्यक्ति सुरला नाहन से है
वही एक 11 वर्षीय युवती बनेठी से है
यह सभी पूर्व में पॉजिटिव आए लोगों के संपर्क में आए थे