पांवटा साहिब के वार्ड नंबर 2 में मैनकाइंड द्वारा रिहायशी क्षेत्र में खोले गए कोविड 19 सेंटर को लेकर लोगों ने विरोध दर्ज किया है. गौरतलब है कि मैनकाइंड फार्मा कंपनी किशनपुरा स्थित यूनिट 1 से लगातार कई दिनों तक क्रोना पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं जिसके बाद मैनकाइंड कंपनी द्वारा यह कोविड-19 सेंटर बनाया गया है
वार्ड 2 की पार्षद अनीता मालनहंस की अगुवाई में दर्जनो लोगों ने एसडीएम पांवटा साहिब को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि रिहायशी इलाके में कोविड-19 सेंटर वार्ड नंबर 2 में खोला गया है जो कि सही नहीं है
वहीं मैनकाइंड के इस कोविड सेंटर में कई संक्रमित लोगों को रखा गया है दरअसल इस सेंटर कि ओर जाने के लिए जो रास्ता बनाया गया है वह बेहद संकरा है और दोनों और लोगों के घर बने हुए हैं ऐसे में वहां के लोगों को डर सता रहा है कि कहीं जरा सी लापरवाही से उनके परिवारों व आस पडोस तक संक्रमण न फैल जाए.
इसी को लेकर क्षेत्र के बुद्धिजीवी जसबिंदर कौर, मंजू, सुमन, रेखा, सरस्वती,राजेन्द्र कुमार सहित दर्जनों लोगों ने एसडीएम एल आर वर्मा को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि इस कोविड सेंटर को यहां से शिफ्ट किया जाए और यहां संक्रमित लोगों को भी कहीं ऐसी जगह पर स्थानांतरित किया जाए जहां पर आसपास रिहायशी इलाका ना हो.
वही इस बार में एसडीएम एल आर वर्मा ने बताया कि वार्ड नंबर 2 के लोगों ने ज्ञापन सौंपा है वह इस बारे में उच्च अधिकारियों से बात कर आगे की कार्रवाई अम्ल में लाएंगे.