की पहली पसंद बन चुके हैं दाताराम पिछले 10 वर्ष के कार्यकाल में इन्होंने ऐतिहासिक पातालेश्वर महादेव मंदिर तक पहुंचने वाले रोड को ना केवल पक्का कराया साथ ही उसके उस में सीवरेज की व्यवस्था पेयजल व्यवस्था पानी की निकासी तथा अन्य गांव से जुड़ने वाले पातालेश्वर महाराज के मंदिर के आगे से जाने वाली रोड जो कि तकरीबन 3 किलोमीटर लंबी है को भी पूर्ण रूप से पक्का कराया साथ – साथ पेयजल योजनाएं , वृद्धा पेंशन व अनेक जन उपयोगी योजनाओं में इनका भरपूर योगदान रहा।
अनेक ग्राम वासियों ने स्पष्ट रूप से मतदान से पहले ही इनकी विजय पताका लहराने का दावा किया है कुल मिलाकर अपने प्रतिद्वंद्वी से हर प्रकार से दाताराम लगभग विजय पताका लहराने की तरफ अग्रसर है।
सुरमुख सिंह ट्रांसपोर्टर सूरजपुर चेयरमैन ऑपरेटिव सोसाइटी गुरविंदर सिंह अर्जुन सिंह ग्राम वासियों दलवीर सिंह गोल्डी सूरजपुर चरणजीत सिंह दुग्गल सिंह पातालियो हरचरण सिंह पातालियो गुलशन राय राजेंद्र सिंह पातालियो राहुल राय साथियों शौकत अली विनय गोयल सूरजपुर गुरमीत सिंह पातलू असलम अली अकबर अली आदि ने कहा कि वह दाताराम के समर्थन में हैं तथा सभी ने अपील की कि दाताराम को अधिक से अधिक वोटों से जीता कर पंचायत के विकास में योगदान दें