आज पावटा साहब के यमुना नदी के किनारे कफोटा ब्लॉक अध्यक्ष बलबीर ठाकुर को पूरे समान के साथ श्रंदाजली दी गई उन्हें कांग्रेस पार्टी के झंडे के साथ विदाई दी गई |गौरतलब है की बलबीर सिंह 17 मार्च को पावंटा साहिब से अपनी कार (HP 17 C-7676 ) में वापस लौट रहे थे, इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही कार (HP 63-1487) ने टक्कर मार दी। हादसा देर शाम करीब साढे आठ बजे गोंदपुर के नजदीक हुआ। इस कारण बलबीर सिंह को गहरी चोटे आई लेकिन पुलिस में मामला दर्ज नहीं करवाया गया था। कांग्रेस नेता की पीजीआई में निधन के बाद पुलिस ने कार चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला आईपीसी की धारा 304- ए के तहत दर्ज किया है साथ ही लापरवाही से वाहन चलाने की धारा 279 को भी शामिल किया गया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट चुकी है।
रोजगार बोर्ड के चैयरमैन ठाकुर हर्षवर्धन चौहान ने व जिलाध्यक्ष अजय सोलंकी ने कहा की उसकी मौत से बहुत दुःख हुवा है और उनकी आत्मा को भगवान शांति दे और परिवार को दुःख सहने की शक्ति दे हर्षवर्धन चौहान व सोलंकी जी ने कहा कि श्री बलबीर ठाकुर पार्टी के सच्चे सिपाही थे और पार्टी एकजुटता के लिये रात्त दिन एक कर रहे थे उनके जाने से पार्टी को बहुत बड़ा नुकसान हुवा है और इनकी कमी कभी पूरी नही होगी सबके साथ मिलनसार और अपने काम के प्रति सजग थे जब से उन्हें कफोटा ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया था तब से पार्टी के लिये सभी लोगो को एकजुट कर रहे थे
पार्टी के लिये उनके द्वारा सराहनीय कार्य थे पार्टी उन्हें कभी नही भूलेंगी हर्षवर्धन चौहान व सोलंकी जी ने कहा कि उनकी कमी पुरे जिला सिरमौर कांग्रेस पार्टी को खलेगी और उनकी भरपाई कभी पूरी नही होगी इस दुःख की घड़ी में हम परिवार वालो के साथ है इस मौके पर चैयरमैन हर्षवर्धन चौहान ,जिला अध्यक्ष अजय सोलंकी ,शिलाई ब्लॉक अध्यक्ष सीता राम शर्मा ,नाहन ब्लॉक अध्यक्ष अनूप ठाकुर , ज्ञान प्रकाश ,राजेन्द्र शर्मा ,प्रताप जैलदार ,विशाल वालिया , ओम प्रकाश कटारिया , संदीप बत्रा व सोशल मीडिया प्रभारी सुनील चौहान , सहित हजारो लोगो ने श्रंदाजली दी और उनके आत्मा को शांति दे