(जसवीर सिंह हंस ) गोरतलब है की पिछले कई दिनों से ये ट्रान्सफर का ड्रामा पांवटा साहिब विधायक के डी.ओ. नोट के बाद चला हुआ था व अभी चन्द महीने पहले ही पांवटा साहिब में आकर ड्यूटी ज्वाइन करने के बाद अचानक उनका ट्रांसफर कुछ राजनितिक कहानी बयान कर रहा है | क्यूंकि पहले भी DSP पांवटा साहिब की ट्रान्सफर भी काफी सुर्खिया बटोर चुकी है | वही शहर में पिछले समय ये बढ़ रहा अपराध का ग्राफ इसका कारण बताया जा रहा है |
शनिवार को हिमाचल प्रदेश के शिमला स्थित पुलिस मुख्यालय से आदेश सिरमौर के जिला पुलिस मुख्यालय में पहुच गये है | मिली जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर को ही पांवटा साहिब SHO अशोक चौहान की हुई ट्रान्सफर की आदेश की कॉपी सिरमौर की पुलिस अधीक्षक को मिल गयी थी | व इस बारे में शाम को ही SHO पांवटा साहिब को छुट्टी दे दी गयी थी |
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब में शिमला में के पद पर तेनात मनीष चौहान ज्वाइन कर रहे है व आज उनको शिमला के पुलिस अधीक्षक ने रिलीव कर दिया है तथा व कल पांवटा साहिब के SHO का पद ज्वाइन का लेंगे | पुष्टि करते हुए सिरमौर की पुलिस अधीक्षक सोम्या ने बताया कि उनको हिमाचल प्रदेश के शिमला स्थित पुलिस मुख्यालय से आदेश प्राप्त हो गये है जिसके अनुसार पांवटा साहिब के SHO अशोक चौहान का तबादला कांगड़ा किया गया है व मनीष चौहान को पांवटा साहिब के SHO के पद पर तेनात किया जा रहा है |