(विजय ठाकुर) जिला विलासपुर के घुमारवीं उपमंडल के तहत ग्राम पंचायत बकरोआ के गांव बल्लू खरयाला में घास काटने गई महिला का चेकडैम में शव मिलने से सनसनी फैल गई है। हालांकि प्रारंभिक दृष्टि महिला की मौत डूबने से बताई जा रही है।
मगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा। पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार बकरोआ पंचायत के तहत आने वाले गांव बल्लू-खरयाला की नीलमा देवी (45) पत्नी वासुदेव रोजाना की तरह घास काटने घर से निकली थी। माना जा रहा है कि घास काटने के लिए वह एक ढांक पर चढ़ गई।
लेकिन, वहां से अचानक नीलमा का पांव फिसलने से वह नीचे बने चेकडैम में गिर गई। महिला वहां पर अकेले ही घास काट रही थी। कुछ समय बाद वहां से गुजर रहे एक ग्रामीण ने महिला के शव को देखा। इसके बाद उसने पंचायत प्रधान को इसकी जानकारी दी। प्रधान ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को घटना के बारे में सूचित किया।
इसके बाद घुमारवीं थाना से पुलिस जवानों ने मौके पर पहुंचकर शव को पानी से बाहर निकाला। शव को पोस्टमार्टम के लिए घुमारवीं अस्पताल भेजा गया। यहां पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
डीएसपी घुमारवीं राजेश कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि महिला का शव चेकडैम से मिला है। पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।