कमीशन खोरी के वायरल ऑडियो पर विजिलेंस का मुकदमा, गुरु जी के बाद प्रिंसिपल सस्पेंड

पांवटा साहिब की वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तारूवाला के लेक्चरर द्वारा मांगे गए 20 प्रतिशत कमीशन (Commission) की परतें अब विजिलेंस खोलेगी। स्टेट विजिलेंस व एंटी क्रप्शन ब्यूरो (State Vigilance & Anti corruption Bureau )ने पीसी एक्ट की धारा-7 के तहत शुक्रवार को मामला दर्ज कर लिया है। इसकी पुष्टि ब्यूरो के आईजी (IG) रामेश्वर ठाकुर ने  बातचीत में की है। इसी बीच स्कूल लेक्चरर हरदीश कुमार के बाद शिक्षा विभाग ने प्रिंसिपल दीप चंद शर्मा को भी इस मामले में सस्पेंड (Suspend) कर दिया है।

निलंबित प्रधानाचार्य का मुख्यालय उच्चशिक्षा विभाग के निदेशालय में फिक्स किया गया है। वायरल ऑडियो (Viral Audio) में स्कूल लेक्चरर से बात कर रहे व्यक्ति की शिकायत पर ही मामला दर्ज हुआ है। शिकायतकर्ता के मुताबिक वो पंजाब के रूप नगर की वुड स्क्वायर टैक्नोलाॅजिज (Wood Square Technologies) का सेल्जमैन है। इसकी सहयोगी कंपनी कांगड़ा की एसआर टैक्नोलाॅजिज (SR Technologies) है। कंपनी को एंड्राॅयड पैनल (android panel) के अलावा तीन डिजिटल टीचिंग उपकरण (Digital Teaching Equipments) 7 लाख 93 हजार 15 रुपए में उपलब्ध करवाने का आदेश स्कूल द्वारा दिया गया था।

You may also likePosts

स्कूल के लेक्चरर ने फर्म को इस कार्य के निष्पादन (performance of work) पर 20 प्रतिशत राशि रिश्वत के तौर पर मांगी थी। शिकायतकर्ता ने कहा कि राशि नहीं दी गई थी, लेकिन बातचीत को उसने अपने मोबाइल पर रिकाॅर्ड कर लिया था, जिसमें 20 प्रतिशत रिश्वत/कमीशन (Bribe/Commission) मांगी जा रही है। जानकारों की मानें तो विजिलेंस इस ऑडियो की सबसे पहले फोरेंसिक जांच (forensic investigation) करवा सकती है।

उधर, शिक्षा विभाग में ये मामला उजागर होने के बाद हडकंप मचा हुआ है। विजिलेंस में मामला दर्ज होने से पहले शिक्षा विभाग ने स्कूल लेक्चरर के अलावा प्रिंसिपल को सस्पेंड (Suspend) कर दिया है। इसके अलावा जिला के अन्य उत्कृष्ट विद्यालयों का रिकाॅर्ड भी खंगाला जा रहा है। बातचीत में उच्चशिक्षा विभाग के उपनिदेशक कर्मचंद ने कहा कि हरेक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक उत्कृष्ट विद्यालय बनाया गया है। हरेक स्कूल से रिकाॅर्ड मांगा गया है।

बता दें कि इन विद्यालयों में स्मार्ट कक्षाएं (Smart Classes) भी शुरू की जानी हैं। इसी के उपकरणों (Equipment) को लेकर लेक्चरर हरदीश कुमार द्वारा उपकरणों की सप्लाई की एवज में 20 प्रतिशत कमीशन मांगा गया है। यदि कुल राशि को देखा जाए तो कमीशन डेढ़ लाख के आसपास बनता है।

 

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!