कल हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह सिरमौर दौरे पर आ रहे है | मुख्यमंत्री 8 अप्रैल को दोपहर को भारतीय प्रबंधन संस्थान सिरमौर के प्रथम दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करेंगे । इसके उपरांत मुख्यमंत्री द्वारा कृषि उपज मंडी में लगभग 3 करोड़ 77 लाख रूपये की लागत से निर्मित किए जाने वाले टर्मिनल मंडी के विस्तारीकरण एवं पुष्प मंडी की आधारशिला रखेंगे। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा कृषि प्रर्दशनी का उद्घाटन भी किया जाएगा और प्रगतिशील किसानों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।
मुख्यमंत्री को शमशेरपुर स्थित कृषि उपज मंडी में जाना है जहा रास्ते में स्पीड ब्रेकर बने हुए थे परन्तु आज उनको नगरपालिका द्वारा तुडवा दिया गया |मोके पर मोजूद ठेकेदार ने कहा की उनको नगर पालिका ने ये स्पीड ब्रेकर तोड़ने को कहा है | लोगो का कहना है कि ये स्पीड ब्रेकर तेज गति से चलने वाले वहां चालको पर अंकुश लगाने के लिए बनाये गये थे जिसको एक ही दिन के लिए तोड़ दिया गया वही स्थानीय लोगो का कहना है कि कल रात ही इस रोड पर रिपेयर की गयी थी जो सुबह ही उखड गयी ये सारा काम सिर्फ मुख्यमंत्री को झूठे विकास दिखने के लिए हो रहा है |