पांवटा साहिब : वार्ड नंबर 3 में ठेका खोलने के विरोध में उतरी महिलाये |

उन्होंने कहा कि यदि आसपास कोई भी शराब का ठेका खोला जाएगा, तो महिला विंग उसका विरोध करेगी। उन्होंने बताया कि शराब जैसी बीमारी को शहर से दूर करने में भी यहां की महिलाएं भरपूर सहयोग करेगी। महिलाओं की कड़ी चेतावनी के बाद एससी सिरमौर ने आबकारी व कराधान के अधिकारियों को मौके पर भेजा, जिसके बाद आबकारी एवं कराधान विभाग को अपने कदम पीछे खींचने पड़े है। इस बारे में दीपक सत्ती  ने बताया कि यहां पर ठेका नहीं खोला जा रहा है। उधर पुलिस अधीक्षक सौम्या सांबाशिवन ने लोगों को आश्वासन दिया कि वार्ड में नाजायज तरीके व गैरकानूनी तरीके से शराब का ठेका नहीं खोला जाएगा। वही वार्ड नंबर 3 के पार्षद व वरिष्ट कांग्रेस नेता धनवीर कपूर का कहना है कि किसी ने उनके वार्ड में ठेका खोलने की NOC  नहीं ली है व वार्ड नंबर 3 में कोई भी ठेका नहीं खुलने दिया जायेगा  |

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!