मिश्रवाला में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार राज्य के अल्पसंख्यक समुदायों के लोगों के कल्याण एवं विकास के लिए प्रतिबद्ध है और इन लोगों को उनके बच्चों की उच्च शिक्षा हेतु उदार ऋण सुविधा प्रदान की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी समाज को जोड़ने में विश्वास करती है न कि समुदायों को धर्म, क्षेत्र, जाति के आधार पर बांटने में। उन्होंने लोगों से समाज में इस प्रकार की विभाजनकारी ताकतों से सावधान रहने तथा इन ताकतों का एकजुटता के साथ मुकाबला करने को कहा। जिला कांग्रेस समिति के अध्यक्ष अजय सोलंकी ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे और मुख्यमंत्री के समक्ष क्षेत्र की मस्याएं रखीं । इससे पूर्व स्थानीय पंचायत प्रधान शुक्रदीन ने मुख्यमंत्री व अन्यों का स्वागत किया। मुख्य संसदीय सचिव विनय कुमार , रोजगार सृजन एवं संसाधन समिति के अध्यक्ष हर्षवर्धन चैहान सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
जनसभा के बाद पत्रकारों से अनोपचारिक बातचीत के दोरान हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा की नाहन से युवा नेता को कांग्रेस उमीदवार बनाया जायेगा ये आने वाला समय ही बतायेगा | इस अवसर पर उनके साथ युवा कांग्रेस नेता अजय सोलंकी भी मोजूद थे | अन्दुरुनी सूत्रों के मुताबिक अजय सोलंकी को ही नाहन से अगला कांग्रेस उमीदवार घोषित किया जा सकता है |