कल शाम को करीब सात बजे नीरज पुत्र लायक राम निवासी कोड्गा को लगभग शाम सात बजे के लगभग कुत्ते ने काटा जब वह घर से बकरी चराने गया था ओर अचानक कुत्ते ने हमला किया लोगों ने चीखे सुनकर व काफी मुश्किल युवक को कुत्ते के चंगुल से छूडाया ओर बेहोश हालत में 108 में लाया गया EMT ओंम प्रकाश व पायलट सुरेश ने बताया कि एम्बुलेंस में तुरंत होश लाने के लिए आक्सीजन तथा फलयूड लगाया गया ओर कम समय में हॉस्पिटल पहुंचाया गया है, परिवार ने 108 एम्बुलेंस व उसके कर्मियों का आभार व्यक्त किया | घायल युवक अब होश में है व हॉस्पिटल में स्वास्थय लाभ ले रहा है |