पांवटा साहिब के बरोटीवाला में एक राह चलते व्यक्ति को टैम्पों चालक द्वारा घसीटे जाने का मामला सामने आया है। जिसके कारण उक्त व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
शिवपुर के उप-प्रधान ने बताया कि कल करीब 5.35 बजे शाम को वह अपनी दुकान रामपुर घाट से बरोटी वाला अपने घर की तरफ जा रहा था वहीं बरोटीवाला में सुशील कुमार की दुकान के पास पहुंचा तो उसके आगे -2 बरोटीवाला के रहने वाले जीवन सिंह भी अपने घर की तरफ जा रहे थे। इतने मे नवादा की तरफ से एक छोटा हाथी जो बडी तेजरफ्तारी से आ रहा था और उस छोटे हाथी के पीछे सड़क पर करीब 15 मीटर लम्बा रस्सा लटका था अचानक यह रस्सा जीवन सिंह के पांव मे फंस गया जिसके कारण जीवन सिंह सड़क पर ओंहदे मुंह गिर गये। इसके बाद काफी दूर तक जीवन सिंह सड़क पर घसीटते चला गया छोटे हाथी के चालक ने हल्की गाडी धीरे करके खिडकी से मुंह बाहर निकाला और पिछे देखा और इस दौरान वह अपने छोटे हाथी को रोकने की बजाए मौके से फरार हो गया।
इतने में दुकानदार सुशील कुमार व वही साथ मे रह रहे किरायेदार तुरन्त मौके पर पहुंचे तो देखा कि जीवन सिंह ओंहदे मुंह सडक पर बाई तरफ पडा था जिसे इन तीनो ने सडक से उठाया तथा वहीं सडक के साईड मे ले गये। जीवन सिंह के मुंह व नाक आदि पर चोटे आई थी। जिसके बाद मौका पर अन्य लोग भी इक्कठा हो गये तथा स्थानीय लोगो ने 108 एम्बुलैस सेवा को फोन करके मौका पर बुलाया तथा जीवन सिंह को ईलाज हेतु पांवटा साहिब ले गये।
अस्पताल मे डाक्टर ने जीवन सिंह को मृत घोषित कर दिया है। यह हादसा छोटे हाथी के नामालुम चालक द्वारा अपने वाहन को तेज रफतारी ,लापरवाही व अपनी गाडी के पीछे रस्से को लापरवाही से लटकाने के कारण हुआ है ।