पुलिस थाना सदर नाहन में ड्रग इन्सपेक्टर HQ नाहन ने शिकायत पर मामला दर्ज हुआ कि ड्रग इंस्पेक्टर ग्राम कोलांवालाभूड में संचालित एक दुकान/ क्लिनिक की सीएम मुख्य मन्त्री पोर्टल से प्राप्त शिकायत की जांच के लिए गांव-कोलांवालाभूड़ गया हुआ था। इनके साथ पावटा साहिब में तैनात औषधि निरीक्षक भी घटनास्थल पर गई थी।
छापेमारी के बाद केस प्रोपर्टी को जब यह अपनी गाड़ी में रख रहे थे तो कुछ लोगों ने इस पर हमला किया और ड्रग इंस्पेक्टर पांवटा साहिब के साथ दुर्व्यवहार भी किया। इस घटना के दौरान इसकी नाक और चेहरे पर चोट लगी है, क्योंकि उन्होंने इनसे संपत्ति और सम्बंधित दस्तावेज छीनने की कोशिश की और इसके चेहरे पर कई बार मुक्को से मारपीट की। जिस पर अभियोग निम्न धारा 353, 332 भा0द0स0 में पंजीकृत किया गया तथा मामले में जांच जारी है। मामले की पुष्टि सिरमौर के पुलिस अधीक्षक ओमपति जमवाल ने की है