पांवटा साहिब के वार्ड नंबर 3 में जामनीवाला रोड पर शराब के ठेके के मामले में आबकारी एवं कराधान विभाग व संबंधित ठेकेदार को भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है। यही कारण है कि महिलाओं के सख्त एतराज के बावजूद शराब ठेकेदार यही ठेका खोलने की धमकी दे रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए यहां की सभी महिलाएं रात भर ठेके के सामने बैठी रही, ताकि रात को या सुबह शराब ठेकेदार दुकान में शराब न लगा दे। पांवटा साहिब के आबकारी एवं कराधान विभाग को शराब ठेकों को लेकर लगातार महिलाओं के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। जामनीवाला में दिन भर महिलाएं घर के सभी कामों को ईमानदारी से निपटाती है, तो रात को अपने परिवार अपने बच्चों के भविष्य के लिए ठेके के सामने बैठ रही है।
गत दिनों ही महिलाओ ने डी सी सिरमौर व पुलिस अधीक्षक व एस डी एम को भी एक ज्ञापन सोपा था जिसमे यहाँ ठेका खोलने का विरोध किया गया था |परन्तु ठेकेदार की जिद लोगो पर भारी पड़ती दिख रही है वही आबकारी एवं कराधान विभाग की शराब माफिया से मिलीभगत साफ़ दिख रही है क्युकि सरकारी विभाग ठेके खुलवाने पहुच रहा है व अधिकारियो को आज शाम सतौन में भी लोगो से खरी खोटी सुनने को मिली है रात में इस बात की जानकारी मिलने के बाद एस डी एम एच एस रांणा भी आज बद्री नगर व सतौन में मोके पर पहुचे व लोगो की समस्या सुनी |
गिरिपार क्षेत्र के सतौन पंचायत के ग्रामीणों ने शराब के ठेके के विरोध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा था । सतौन में स्थित शराब के ठेके को आबादी के बीच शिफ्ट किया जा रहा था । जिसके बाद सतौन पंचायत के प्रधान रजनीश चौहान की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मिला था । इस अवसर पर प्रधान रजनीश चौहान, बीडीसी सदस्य खतरी राम, नवयुवक मंडल अध्यक्ष विशाल चौहान, कुलदीप शर्मा, श्याम लाल शर्मा, कंवर ठाकुर, पंकज शर्मा, प्रेम तोमर, विरेंद्र शर्मा, अंकुर कुमार, शिवानी चौहान, कांता तोमर, विद्या देवी, शांति देवी आदि ने कहा कि सतौन में आबादी वाली जिस जगह पर शराब का ठेका शिफ्ट किया जा रहा है, जिससे वहां का माहौल खराब होगा व इसके विरोध में सभी ग्रामीण एकजुट है। इसका विरोध किया जाएगा। शराब के ठेके को बंद करने के लिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया था |