पांवटा साहिब : लाखो की नकदी व गहने चोरी , चोर मस्त पुलिस पस्त |

मिली जानकारी के अनुसार  हरि ओम बक्शी जो की शमशेर पुर में अलग स्कूल यूनिफार्म के नाम से अपनी दुकान चलाते है कल दिन व उनके परिवार दुकान पर व्यस्त था तो उनके घर पर जो की  बीबी जीत कौर स्कूल के सामने स्थित है में किसी ने घर के दरवाजे छेनी व हथोड़े के साथ तोड़कर उनके  सारे कीमती  सामान पर हाथ साफ कर  दिया | जानकरी देते हुए हरी ओम की पत्नी ने बताया की उनके अलमारी में रहे करीब डेढ़ लाख रुपए व दो सोने के किटी  सेट, एक सोने की चैन, एक सोने की बाली व एक सोने के टॉप्स चोरी हुए है |

आखिर क्यों पुलिस अधिकारियो को खबर नहीं ?

उन्हने बताया की देर शाम एक पुलिस वाले अधिकारी सरदारजी व उनके साथ तीन अन्य पुलिस वाले आये थे   व मोका देखकर बोले पुलिस स्टेशन में आकर बात करो व कोई रिपोर्ट नहीं लिखकर गये | वही आज सुबह पुलिस वाले चोरी की खबर अधिकारियो तक पहुचने के बाद मालिक की दुकान पर उनका नाम पता पूछने पहुचे हुए थे | इससे पहले भी पुलिस पर काफी आरोप है कही अधिकारिओ को चोरियों की खबर न देने में भी कोई साजिश तो नहीं है ये भी जाँच का विषय है वही कल रात के जाँच अधिकारी व पुलिस कर्मी भी सवालो के घेरे में आते दिख रहे है  | सिरमौर की पुलिस अधीक्षक सोम्या ने कहा की वो मामले की जाँच करवा रही है  |

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!