पावटा साहिब : इन इलाकों में रहेगा पावर कट

नए 33 केवी फीडर, पांवटा साहिब फीडर,11 केवी विश्वकर्मा फीडर,11केवी देवीनगर फीडर, 11 केवी बरोटीवाला फीडर पर आवश्यक निर्माण कार्य के चलते 20 दिसंबर सोमवार को सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

इस बारे में जानकारी देते हुए एसडीओ मुकेश सिंह ने बताया की इस दौरान मेन मार्केट पांवटा साहिब, बस स्टैंड, विश्वकर्मा चौक, गोविंदघाट कृपाल शीला, बद्रीपुर, वार्ड नंबर 5 यमुना विहार कॉलोनी, अनाज मंडी, शमशेरपुर, शिवा कॉलोनी नियर वेटरनरी हॉस्पिटल, बीएसएनल ऑफिस, पुलिस स्टेशन, तहसील ऑफिस रेजिडेंस कॉलोनी, बैंक कॉलोनी, वायपॉइंट बागरण चौक,मार्केट नियर एसबीआई, एडीबी ब्रांच, एकता कॉलोनी, मोगीनंद भट्टांवाली में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

इसके इलावा ऑल सीमेंट प्लांट बरोटीवाला, एसवीआर हेल्थ केयर, सेपनिक्स लाइफ साइंस, बाहरी एग्रो, बरोटीवाला, रामपुरघाट, पट्टी नत्था सिंह आदि स्थानों पर विद्युत बाधित रहेगी।उन्होंने इस मौके पर लोगों से सहयोग की अपील की है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!