पांवटा साहिब सिविल अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार के लिए “बाहती विकास युवा मंच” इकाई सिरमौर के निवेदन पर क्षेत्र के सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर आज से धरना प्रदर्शन करेगा।
सुनील चौधरी ने कहा कि युवा साथियों मातृशक्ति, बहनों ,बुजुर्गों से विनम्र आग्रह है कि सार्वजनिक हित, परिवार ,समाज हित के लिए जरूरी है, आज सुबह 10:00 बजे रामलीला ग्राउंड से सिविल अस्पताल तक संकेतिक रैली की जाएगी। रेडियोलॉजिस्ट का रिक्त पद सृजित करने व स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार न लाने तक अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा