पांवटा साहिब सिविल अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार के लिए “बाहती विकास युवा मंच” इकाई सिरमौर के निवेदन पर क्षेत्र के सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर धरना प्रदर्शन किया।
सुनील चौधरी ने कहा कि युवा साथियों मातृशक्ति, बहनों ,बुजुर्गों से विनम्र आग्रह है कि सार्वजनिक हित, परिवार ,समाज हित के लिए जरूरी है, आज सुबह 10:00 बजे रामलीला ग्राउंड से सिविल अस्पताल तक संकेतिक रैली निकाली गई। रेडियोलॉजिस्ट का रिक्त पद सृजित करने व स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार न लाने तक अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा
इस मौके पर बाहती विकास युवा मंच प्रमुख सुनील चौधरी ने बताया कि पांवटा साहिब सिविल अस्पताल में छः वर्षों से रेडियोलॉजिस्ट का पद रिक्त है। यहां अल्ट्रासाउंड मशीन जंग खा रही है। इसका खामियाजा गरीब, जरूरतमंदों और ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि लोग स्थानीय विधायक और प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के संज्ञान में कई बार इस समस्या को ला चुके हैं। लेकिन उन्होंने इस और कोई ध्यान नहीं दिया
परिणाम स्वरूप लोग सड़कों पर उतरने को मजबूर हैं। सुनील ने कहा कि जब तक अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट की न्युक्ति नही होती यहां धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। इस मौके पर उनके साथ इस दौरान जिप सदस्य गुरविंदर सिंह, सुशील कुमार, प्रेस सचिव नरेश चौधरी, कानूनी सलाहकार हिमांशु परवाल, धर्मपाल, प्रदीप चौधरी, सुरेन्द्र पाल सहित बड़ी संख्या में युवा प्रदर्शनकारी मौजूद रहे।
अपील…स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सभी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए विरोध और अनशन करने वालों का साथ दें अपने किमती समय से कुछ पल निकाल कर अनशन पर बैठे लोगों का मनोबल बढ़ाए।