जिला सिरमोर के खनन अधिकारी सुरेश भारद्वाज के निर्देशों के बाद जिले में माइनिंग विभाग की टीम ने अलग अलग जगहों पर अवैध वाहनों से लाखों रुपए का जुर्माना वसूला है । विभाग माइनिंग को लेकर सख्त रवैया अपनाए हुए हैं वही पांवटा साहिब में माइनिंग विभाग के इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि लगातार अवैध खनन करने वालों पर छापेमारी की जा रही है ।
इस सप्ताह भी कुल 7 चालान किए गए हैं जिनमें छह चालान में ₹86000 जुर्माना वसूला गया है तथा एक चालान को न्यायालय के लिए भेजा गया है
पिछले 1 सप्ताह में माइनिंग डिपार्मेंट के
माइनिंग इंस्पेक्टर संजीव कुमार
माइनिंग गार्ड मुकेश कुमार राजेश शर्मा नीरज शर्मा विकेश कुमार अनुज कुमार
2बार एसडीएम पांवटा के साथ संयुक्त निरीक्षण फॉरेस्ट डिपार्मेंट डीएफओ पुलिस डिपार्टमेंट डीएसपी पावटा साहिब के साथ निरीक्षण किया तथा मौके पर पकड़े गए 6 ट्रैक्टर फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के हैंड वर्क किए गए हैं
स्टोन क्रेशर की लीज क्षेत्र का भी मौका निरीक्षण किया गया तथा मौके से ही क्रशर संचालक को निर्देश दिए गए कि जल्दी से जल्दी अपने सीमा स्तंभ को ठीक करें अन्यथा विभागीय कार्रवाई की जाएगी और सभी क्रशर मालिक को निर्देश दिए गए कि अपने लीज क्षेत्र में ही कार्य करें यदि कोई क्रेशर संचालक लीज क्षेत्र से बाहर खनन करते हुए पाया गया तो उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी