बनारस (काशी) में अखिल भारतीय ओपन बालिका कराटे चैम्पियनशिप में ‘द स्कोलर्स होम’ के होनहारों ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन
‘मिशन शक्ति सेना’ अभियान के अर्न्तर्गत अखिल भारतीय ओपन बालिका कराटे प्रतियोगिता का आयोजन वाराणसी – उत्तर प्रदेश में जनवरी 24 से 26 दिसंबर के बीच किया गया।
इस प्रतिभागियों प्रतियोगिता में पुरे भारत 250 बालिकाओं ने भाग लिया जिसमें ‘द स्कोलर्स होम’ की आठ छात्राओं ने भी भाग लिया | इस प्रतियोगिता में इन बालिकाओं ने भिन्न – भिन्न आयु वर्ग में दस तमगों पर कव्जा किया । जिसमें कि 3 स्वर्ण, 3 रजत व 4 कांस्य पदक हाशिल किए |
स्वर्ण पदक जीतने वाली छात्राएं है – सानवी कक्षा 3, प्रियांशु तोमर कक्षा-8 व सिंगरप्रीत कौर
रजत पदक जीतने वाली छात्राएं है- वंशिका कक्षा 9, मानवी पांडे कक्षा 10 व आयुशी आनंद कक्षा 12
कांस्य पदक जीतने वाली छात्राए हैं – चक्षु 5वी, नवनप्रीत कौर 6, वंशिका 9, मानवी पांडे 10
इस अवसर पर स्कूल निदेशक एन पी एस नारंग व गुरमीत कौर नारंग तथा स्कूल प्रधानाचार्य श्रीमती निशा परमार व अन्य अध्यापकगण ने विजेता बचों तथा कराटे कोच ज्ञान सिंह तोमर को बधाई दी है l