पांवटा साहिब के एक निजी अस्पताल में डॉक्टर की लापरवाही का मामला सामने आया है ऑपरेशन के दौरान कुछ सामान पेट में ही छोड़ दिया । फिलहाल मामले की शिकायत थाना में की गई है।
पांवटा साहिब के एक निजी अस्पताल जुनेजा हॉस्पिटल जो कि सूरजपुर में स्थित है तथा मैनकाइंड ग्रुप इसको चला रहा है में गायनी डॉक्टर की लापरवाही का मामला सामने आया है ऑपरेशन के दौरान कथित गूज (काॅटन-पट्टियें) पेट में ही छोड़ दिया । फिलहाल मामले की शिकायत पांवटा थाना में की गई है।
पांवटा साहिब के प्रदीप सिंघ निवासी भुंगरनी ने बताया कि एक निजी अस्पताल में उनकी पत्नी गुरप्रीत कौर का 24 जुलाई से इलाज चल रहा था डिलिवरी ऑपरेशन के दौरान गायनी डॉक्टर ने महिला के पेट में कॉटन जैसी चीजें छोड़ दी जिसके कारण उसके पेट में दर्द रहने लगा कई बार अस्पताल जाकर डॉक्टर को मरीज की तबीयत के बारे अवगत करवाया लेकिन उन्होंने मरीज को ही उल्टा धमका कर अस्पताल से भगा दिया ।
उनकी पत्नी कई महिनों तक दर्द के कारण तड़पती रही जिसके बाद आखिर में उसे पीजीआई ले जाया गया जहां पर दोबारा महिला का ऑपरेशन किया गया इस दौरान उसके पेट से काफी मात्रा में कॉटन जैसी चीज निकाली गई जिसके कारण उसके पेट में इनफैक्शन भी फ़ैल गया।
प्रदीप सिंघ ने बताया कि उनकी पत्नी की फिलहाल हालत स्थिर है और उन्होंने पांवटा साहिब थाना प्रभारी को शिकायत भी सौंपी है जिसमें डॉक्टर और अस्पताल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।
वहीं दूसरी ओर थाना प्रभारी पांवटा साहिब अशोक चौहान ने बताया कि शिकायत मिली है मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है।