जिला सिरमौर में अब एक बार फिर से कोरोना वायरस खतरनाक रूप लेता जा रहा है। शनिवार मध्य रात्रि को कोरोना से नाहन उपमंडल के नागल सुकेती निवासी 53 वर्षीय सेतपाल की मौत हो गई है। मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. महेंद्रू,
एमएस डॉ. श्याम कौशिक और सीएमओ डॉ. संजीव सहगल ने व्यक्ति की कोरोना से मौत होने की पुष्टि की है।
नाहन मेडिकल कॉलेज के एमएस डॉ श्याम कौशिक ने बताया कि सेतपाल को उसके परिजन शनिवार रात को कालाअंब के एक निजी अस्पताल में ले गए थे। जहां पर उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित किया। उसके बाद इसकी जानकारी कालाअंब पुलिस को दी गई तथा पुलिस मृतक व्यक्ति को लेकर नाहन मेडिकल कॉलेज में पहुंची। जहां पर डॉक्टरों ने उसे जांचने पर पाया कि यह व्यक्ति ब्रोड डैड था। जब मृतक का कोरोना टेस्ट किया गया, तो वह उसमें कोरोना पॉजिटिव पाया गया। रविवार को मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। साथ ही मृतक का अंतिम संस्कार कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सुरक्षा के मद्देनजर मृतक व्यक्ति का कोरोना टेस्ट भी किया गया। टेस्ट में कोरोना की पुष्टि हुई है।
उधर शहर के सामाजिक कार्यकर्ता और एंबुलेंस चालक राम सिंह व अन्य व्यक्तियों के द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल के तहत मृतक का संस्कार नागल सकेती में ही किया गया है। एमएस डॉ श्याम कौशिक का कहना है कि मृतक व्यक्ति के परिवार को गाइड लाइन के अनुसार टेस्ट के लिए बुलाया गया है। कोरोना वायरस कौन सा है इसको लेकर उन्होंने कहा कि इसकी विस्तृत रिपोर्ट आने के बाद ही बताया जा सकेगा।