(जसवीर सिंह हंस ) आज एक अन्य मामले में दोपहर को ही सिरमौर की पुलिस अधीक्षक सोम्या व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद धीमान के नेत्रत्व में SIU की टीम ने शहर में चल रहे देवीनगर के एक स्कूल में ओपन स्कूल के पेपर के चल रहे एक सेंटर पर अवैध नक़ल के मामले में छापेमारी की | पुलिस को इस मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है मोके पर नक़ल करते काफी स्टूडेंट पकडे गये है |
पुलिस को पिछले दिनों शिकायत मिली थी कि देवीनगर स्थित एक स्कूल में अवैध नक़ल का रेकेट चल रहा है मोटे पैसे लेकर नक़ल करवाकर बच्चे पास करवाने का धंधा चला हुआ | बच्चो व युवाओ के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था | ऐसे में पुलिस ने एक रणनीति के तहत प्लान बनाकर इस स्कूल पर छापा मारा | व एक व्यक्ति जिसका नाम ओम प्रकाश बताया जा रहा है को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही है ने पुलिस के आगे सारे खेल का खुलासा कर दिया उसने पुलिस को बताया कि बताया कि धोलकुआ का शीशपाल जो की सैनी कोचिंग सेंटर चलाता है देवीनगर स्थित एक स्कूल के प्रिंसिपल वी के लवानिया को करीब चार लाख रुपए देकर सारे पेपर स्टूडेंट को पास करवाने का ठेका किया गया था व इससे पहले भी सितम्बर 2016 को भी इसी स्कूल में पेपर हुए थे व शीशपाल ने स्कूल के प्रिंसिपल को चार लाख के करीब रकम दी थी जिससे की स्टूडेंट को नक़ल करवाकर पास करवाया जा सके | व आज भी एक लाख रुपए एडवांस पंहुचा दिए गये थे | वही सिरमौर की पुलिस अधीक्षक सोम्या खुद मोके आर उपस्थित है सारी जाँच के लिए खुद निर्देश दे रही है |
पुलिस ने मोके पर दो फोटो स्टेट मशीन बरामद की है जिनके दवारा स्टूडेंट्स को पेपर के उतर फोटो स्टेट कराकर बाटे गये थे व कुल नों कमरों में पेपर चल रहा था व सबी कमरों में कुछ प्रश्नों के उतर बोर्ड पर भी लिख दिए गये थे व् किताबे भी स्टूडेंट के आगे रखकर नक़ल करवाई जा रही थी व कुछ कमरों में व ओपन स्कूल के पेपर सेंटर में कुल 267 स्टूडेंट पेपर दे रहे थे | जिनमे से कुछ तो दुसरो के स्थान पर भी पेपर दे रहे थे | मामले की पुष्टि सिरमौर की पुलिस अधीक्षक सोम्या ने करते हुए कहा की पुलिस सिरमौर आज बड़ी सफलता मिली है सबसे बड़ी बात यह है की स्कूल में पहले ही अवैध फोटो स्टेट मशीन पंहुचा दी गयी थी जिसके दवारा नक़ल का सारा काम किया गया था तथा अवैध नक़ल के मामले में स्कूल के प्रिंसिपल वी के लवानिया , एजुकेशन सेंटर संचालक शीशपाल व ओम प्रकाश समेत 6 स्टूडेंट को भी गिरफ्तार किया है | मामले में आगे की क़ानूनी कारेवाही जार्री है |