पांवटा साहिब : नकली डिग्री का धंधा करने वाला पुलिस हिरासत में |

(जसवीर सिंह हंस ) आज दोपहर को ही सिरमौर की पुलिस अधीक्षक सोम्या व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद धीमान के नेत्रत्व में SIU की टीम ने शहर में चल रहे एजुकेशन सेंटर पर अवैध डिग्री मामले में छापेमारी की | पुलिस को ओस मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है व बद्री नगर में चल रहे एक एजुकेशन सेंटर में कुछ अवैध डिग्री मिली है |

You may also likePosts

 

पुलिस को पिछले दिनों शिकायत मिली थी कि   बद्रीनगर चोंक में संत सिंह भवन में व एक अन्य स्थान पर मोटे पैसे लेकर अवैध डिग्री देने का धंधा चला हुआ व ऐसे विश्वविधालय की डिग्री भी दी जा रही है जो बंद हो चुकी है | बच्चो व युवाओ के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया  जा रहा था | ऐसे में पुलिस ने एक रणनीति के तहत प्लान बनाकर इन ठिकानो पर छापा मारा | व एक व्यक्ति जिसका नाम ओम प्रकाश बताया जा रहा है को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ  चल रही है | सिरमौर की पुलिस अधीक्षक सोम्या खुद मोके आर उपस्थित है व व्यक्ति से पूछताछ   कर रही है तथा डिग्री व अन्य सामग्री की जाँच करवा रही है |

गोरतलब है कि सिरमौर की पुलिस अधीक्षक सोम्या व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद धीमान के नेत्रत्व में अब तक सिरमौर  में कई बड़े अपराधिक मामले हल कर चुके है व अपराधी उनसे खोफ खा चुके है | युवाओ व बच्चो का भविष्य बचाने  के लिए सिरमौर  पुलिस बधाई की पात्र है | मामले की पुष्टि  सिरमौर की पुलिस अधीक्षक सोम्या ने करते हुए कहा की पुलिस सिरमौर में अपराध रोकने के लिए पूरी तरह तत्पर है |

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!