पाँवटा साहिब मे 5 माह में राजस्व विभाग 2 हजार से अधिक इंतकाल तस्दीक कर चुका है तहसीलदार ऋषभ शर्मा और नायाब तहसीलदार फरीद मोहम्मद के नेतृत्व में राजस्व विभाग बेहतरीन काम कर रहा है बता दें कि तहसील में पिछले कुछ महीनों के दौरान बेहद तेज गति के साथ इंतकाल और जमीनी रजिस्ट्रियों को किया जा रहा है एक जानकारी के मुताबिक पहले हर रोज 10 से 15 रजिस्ट्रीयां होती थी लेकिन अब 40 से 50 के बीच में हो रही है।
पाँवटा साहिब तहसील क्षेत्र के अंतर्गत यदि किसी के राजस्व संबंधित कार्य पेंडिंग है तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। यदि रेवन्यू रिकार्ड में प्रोपर्टी के टाइटल के मालिक का नाम बदलवाना है, इंतकाल तस्दीक करवाना है या कागज अटेस्ट करवाने है तो तहसील कार्यालय में आगामी 3 जुलाई को आयोजित किए जा रहे विशेष कैंप में पंहुचकर अपने काम करवा सकते हैं। इस संबंध में तहसील कार्यालय से तहसीलदार ऋषभ शर्मा ने एक सूचना जारी की है।
इस सूचना में उन्होंने बताया है कि “आम जनता को सूचित किया जाता है कि
“गत 5 माह में राजस्व विभाग पाँवटा सहिब द्वारा लगभग 2000 से अधिक इंतकाल तस्दीक किए जा चुके है व यदि इस के उपरांत भी किसी व्यक्ति का कोई इंतकाल तस्दीक होने को शेष है तो वह आगामी 3 जुलाई को राजस्व विभाग, पाँवटा सहिब द्वारा तहसील कार्यालय में आयोजित “Special Camp for attestation of Mutations” मे दोपहर 01:00 बजे के उपरांत आकर अपना इंतकाल तस्दीक करवा सकते है।”