शिमला हाईवे पर शराब के ठेके के बाहर हुड़ंग करने पर एसपी सिरमौर ने एक ASI समेत तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है । आरोप है कि दारू के नशे में टल्ली हो कर तीन पुलिस कर्मियों ने ठेके के समीप ही एक पिकअप चालक से भी जमकर बदसलूकी की, साथ ही वर्दी का रोब दिखाया। रात को ही इसकी सूचना पुलिस अधिकारियो को दी गई, इसके बाद एसपी ने खुद मामले में दखल देते हुए शुक्रवार शाम तीनो पुलिस कर्मियों को सस्पेंड करने के आदेश जारी किये ।
सूत्रों ने बताया कि मामला बीती रात करीब साढ़े ग्यारह बजे का है, तीनो पुलिस कर्मी सरकारी वाहन (HP 18 B-1216 ) में मौके पर पहुंचे थे। यह भी पता चला है कि तीनो निलंबित कर्मी नाहन थाना में ही तैनात है निलंबित ASI दिलबाग सिंह का तबादला शिलाई किया गया था, लेकिन सिफारिश से रुकवा लिया गया था । ASI की पहले भी शिकायते मिल रही थी। दो हैडकांस्टेबल बलदेव व शरद को भी निलंबित किया गया है । शराब के ठेके के कर्मचारी से यह भी पूछा जायेगा कि शराब लेने की एवज में भुगतान किया गया था या नहीं।
परन्तु एक्शन में दिखने वाली सिरमौर की SP क्यों पत्रकार से बदसलूकी मामले में SHO पोंटा मनीष चौहान के खिलाफ एसपी सिरमौर सोम्या पता नहीं क्यों कोई कारेवाही नहीं कर रही कही ऐसा तो नहीं की चोरी व रिश्वत की खबरे व सिरमौर में महिलायों के प्रति बढ़ रहे अपराधो की खबर लगाने की वजह से WWW.KHABRONWALA.COM के खिलाफ आला अधिकारयो के इशारे पर ही SP .ASP DSP मोजुदगी में SHO दवारा पत्रकारों से बतमीजी की गयी हो क्यूंकि ऐसा नहीं हो सकता की अधिकारियो के सामने SHO बतमीजी करे और अधिकारी देखते रहे | व मामला बढ़ने पर SHO पर कारेवाही करने की बजाये अपना पल्ला झाड़ रहे है |