जितेंद्र, मनोज, मेघ सिंह व नागेंद्र बने एनआईपीए हिमाचल के सहसचिव

वहीं, बिलासपुर जिला से विजय कुमार को अध्यक्ष पद का अतिरिक्त कार्यभार दिया है। नॉर्थ इंडिया पत्रकार ऐसोसिऐशन के राज्य अध्यक्ष धनेश् गौतम ने बताया कि पूरे प्रदेश से पदाधिकारी व सदस्य नियुक्त किए जा रहे हैं और नॉर्थ इंंडिया पत्रकार ऐसोसिऐशन में नए संचार की क्रांति लाई जा रही है। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में संगठन की मजबूती के लिए कार्य करें और पत्रकार जगत को एकजुट करने का प्रयास करें। धनेश गौतम ने बताया कि शीघ्र ही कार्यकारिणी में अन्य पदों की भी नियुक्ति की जाएगी और प्रदेशभर से ऐसोसिऐशन की कार्यकारिणी में सदस्य जोड़े जाएंगे। प्रधान धनेश गौतम ने कहा कि इसकी सूचना नॉर्थ इंडिया पत्रकार ऐसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमराज जिंदल व महासचिव जितेन ठाकुर को दे दी गई है। उन्होंने कहा कि नॉर्थ इंडिया पत्रकार ऐसोसिएशन पत्रकारों की आवाज को बुलंद करवाने व हिमालय क्षेत्र में समाज सेवा को ध्यान में रखते हुए कार्य करेगी उन्होंने कहा कि एनआईपीए भविष्य में पत्रकारों के उत्थान के लिए कई योजनाओं का सूत्रपात करवाने जा रहा है।

उन्होंने कहा कि यह ऐसोसिऐशन प्रदेश में कोई समानांतर गतिविधियां नहीं करेगा बल्कि प्रदेश के सभी प्रेस संस्थाओं से मिलकर व एकजुट होकर अपनी संस्था के कार्यों को आगे बढ़ाएगा। उन्होंने कहा कि इसके बाद अन्य जिलों से भी पदाधिकारी व सदस्य प्रदेश कार्यकारिणी में लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि नॉर्थ इंडिया पत्रकार ऐसोसिऐशन देश के अधिकतर राज्यों में सराहनीय कार्य कर रही है और तेजी से सदस्यों को जोड़ा जा रहा है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!