हिमाचल के निजी स्कूलों व बीएड काॅलेजों द्वारा कथित फीस की लूटखसूट को लेकर हिमाचल यूथ बिग्रेड सहित बीएड प्रशिक्षुओं ने जमकर रोष प्रदर्शन किया। यूथ बिग्रेड ने आज छात्रों व उनके परिजनों के साथ मिलकर एक रैली निकाली और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में समस्या का समाधान न होने की सूरत में चुनाव में कांग्रेस पार्टी का बहिष्कार करने का भी ऐलान किया। इस दौरान विश्वकर्मा से लेकर एसडीएम कोर्ट तक यह रैली निकाली गई।
निजी स्कूलों के साथ-साथ अब यूथ बिग्रेड बीएड प्रशिक्षुओं के साथ भी कदम से कदम मिला रही है। निजी स्कूल पहले ही मनमानी फीस वसूलने के मामले में यूथ बिग्रेड के निशाने पर है। अब बीएड काॅलेज के प्रशिक्षुओं के साथ भी यूथ बिग्रेड साथ में खड़ी हो गई है। इस दौरान यूथ बिग्रेड ने सरकार व प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि सरकार ने फीस वृद्धि के मामले में अपना रवैया नहीं बदला, तो इसके खिलाफ एक आंदोलन खड़ा किया जाएगा।
इस बारे में यूथ ब्रिगेड के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह विक्का ने बताया कि जैसे पूरे प्रदेश में खनन माफिया, भूमि माफिया ड्रग माफिया है, वैसे ही अब शिक्षा माफिया भी प्रदेश अपने पैर पसार रहा है। दूसरी तरफ बीएड प्रशिक्षुओं का कहना है कि समूचे प्रदेश के सभी बीएड कॉलेज में एक लाख रुपए तक फीस वसूली जा रही है। जबकि फीस 62 हजार 870 रुपए है। उन्होंने एसडीएम के माध्यम से सरकार को ज्ञापन सौपा है और मांग की है कि जल्द ही ली गई अतिरिक्त फीस को वापिस कर दिया जाए, अन्यथा ठोस कदम उठाए जाएंगे।