परन्तु एक्शन में दिखने वाली सिरमौर पुलिस इस मामले में बेकफूट पर नजर आ रही है |
यदि आप अपने बैंक मे पैसे जमा करवाने या निकलवाने जा रहे तो सावधानी रखे कि कही ये चोर आप पर भी नजर तो नही रखे हुए है तथा आपके पैसे भी चोरी न हो जाय यदि आपको अपने आस पास कोई संदिग्ध दो व्यक्ति काले रंग कि बजाज 220 पल्सर या सफ़ेद रंग कि टी.वी.एस. अपाचे बाइक पर या पैदल दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को इसकी इतला दे | जी हां बात कर रहे है एक शातिर चोर कि जिसने पांवटा साहिब पुलिस की नाक में दम कर रखा है तथा वो चोरी कि कई वारदातों को अंजाम दे चूका है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये आदमी पड़ोस के राज्य उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का रहने वाला है तथा अक्सर पांवटा साहिब आता जाता रहता है इसमें किसी स्थानीय व्यक्ति का भी हाथ हो सकता है |
गत वर्ष भी इसने एक चोरी कि वारदात को अंजाम दिया था जिसमे करण ठाकुर निवासी तारुवाला कि गाडी के शीशे तोड़कर चोर सत्तर हजार रुपए उड़ाकर ले गये थे और उनकी तस्वीरे भी CCTV कैमरे में कैद हो गयी थी और शिकायतकर्ता पुलिस अधीक्षक सौम्या सांबशिवान तक शिकायत लेकर पहुंचा था परन्तु मामले में कोई कारेवाही नहीं हुई थी | इस बारे में पीड़ित कारण ठाकुर का कहना है कि ये वही चोर है जिसने पिछले वर्ष उनकी कार के शीशे तोड़कर उनके पैसे उडाये थे तथा उनकी शिकायतको एक वर्ष बीत गया है तथा वो सारे सबूत भी पुलिस को दे चुके है | परन्तु फिर भी पुलिस कोई कारेवाही नहीं हो रही है | जल्द ही वो उच्च अधिकारियो से शिकायत करेंगे या कोर्ट के द्वारा कारेवाही करेंगे |
यही कारण हे कि चोर के होसले बुलंद होते चले गये गत वर्ष भी दिवाली के समय उसी अंदाज में चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया जिसमे गुरप्रीत सिंह सपुत्र हरबन्स सिंह निवासी सूरजपुर ने पुलिस में शिकायत की थी की उसने सुबह करीब गयारह बजे H.D.F.C.बैंक से करीब पचास हजार रूपए निकलवाय उसके बाद वह बद्री पुर की तरफ आ रहा था तो रास्ते में वह शमशेरपुर में विशाल मेगा मार्ट पर कुछ सामान लेने के लिए रुका कार को वही पार्क करने के बाद जैसे ही वह शोरूम के अन्दर गया उसकी कार HP 17 C 8770 का शीशा तोड़कर चोर कार के डैशबोर्ड की डिक्की से पचास हजार रूपए उड़ाकर ले गये |
परन्तु पांवटा साहिब पुलिस अब तक उसको पकड़ने में नाकामयाब साबित हुई है इस बार तो पुलिस के पास जादू कि छड़ी भी है जो कि है आरोपी का नाम आरोपी का पता आरोपी का बैंक अकाउंट नंबर आरोपी का मोबाइल नंबर | इस बार देखते है कि जादू कि छड़ी घुमाने से चोर पकड़ा जाता है या नहीं | वही मामले में उस समय सिरमौर की पुलिस अधीक्षक सौम्या सांबशिवान ने बताया था कि उनके पास एक ऐसा मामला आया है तथा पुलिस मामले की तफतीश कर रही है जल्द ही मामले को सुलझा लिया जायगा व आरोपी कानून कि गिरफ्त में होगा |