पांवटा साहिब : SP सिरमौर सोम्या देखे रामपुरघाट,राजबन , बहराल व यमुनाघाट बैरीयर पर सेटिंग से निकल रहे ओवरलोड डम्पर |

6-7 टन क्षमता वाली डम्पर में 35-40 टन माल ढुलाई हो रही है व गाड़िया रामपुरघाट,बहराल व यमुनाघाट बैरीयर से होकर निकलती है इसकी शिकायत पुलिस तक को स्थानीय निवासियों दवारा की गयी परन्तु पुलिस ने न जाने किस दबाव में या किसी और कारण से इन डम्पर पर कभी कोई कारेवाही नहीं की जाती शाम को 8 बजे के बाद डम्पर की लाइन लग जाती है | इस बारे में एक डम्पर ड्राईवर ने आला अधिकारियो को ये भी बताया था की पर डम्पर अवैध वसूली होती है व डम्पर वालो से पुलिस की सेटिंग है व हर डम्पर वाला रोज 200 रुपए देता है यहाँ तक की खास पुलिस कर्मियों की पोंटा में ही सेटिंग के बाद बैरीयर पर ड्यूटी लगाने की बात सामने आयी थी व उसके बाद गत महीने कारेवाही की बात भी हुई थी वो परन्तु बेनतीजा निकली थी | यदि डम्पर चालक की बात माने तो रोज करीब 200 डम्पर निकलते है इस हिसाब से रोजाना  करीब 40000 व महीने का करीब 12 लाख रुपया पुलिस को रिश्वत का जाता है | ये पैसे  कहा जाता है किनमे  बंटता है स्थानीय अधिकारियो का इसमें क्या रोल है व क्या  पैसा ऊपर तक जाता है ये जाँच का विषय है | 

सड़क विभाग की लापरवाही से 6-7 टन क्षमता वाली संपर्क मार्ग पर 35-40 टन माल ढुलाई। लोनिवि पांवटा के तहत किशनकोट-मुगलांवाला- बांगरण सड़क की बदत्तर हालात हो चुकी हैव गर्मियों में धूल व बरसात में तालाब बन जाती है । विभाग एंव पुलिस प्रशासन को कई बार अवगत करवाया गया। लेकिन कोई फर्क नही पड़ा। मजबूरन आज सोमवार को मुगलांवाला करतारपुर पंचायत से युवाओं का  एक प्रतिनिधि मंडल पांवटा उपमण्डलीय दण्डाधिकारी एचएस राणा से कार्यालय मिला तथा  सड़क समस्या बारे उन्हें ज्ञापन सौंपा गया  | 

। युवा मंडल ने बताया कि विभाग एंव पुलिस प्रशासन को कई बार शिकायत की गई , लेकिन अबतक कोई कार्यवाही नही हुई । अगर सड़क बन भी गई तो 2से 3 महीने से ज्यादा टिक नही पाएगी। युवाओं ने कहा की एक तो सड़क की भार क्षमता को बढ़ाया जाए और दूसरी तरफ ओवर लोडिंग वाहनों पर नकेल कसी जाए नही तो स्थानीय ग्रामीणों को संघर्ष का रास्ता भी अपनाना पड़ सकता है । इस दौरान प्रशासन ने स्थानीय युवाओं को आश्वासन दिया की जल्द ही मामले को संज्ञान में लेकर दोषियों पर  कार्यवाही की जाएगी।इस दौरान युवा मंडल प्रधान मुगलांवाला अनिल चौधरी ,करतारपुर युवा मंडल प्रधान दिनेश कुमार ,शमशेरगढ़ युवा मंडल प्रधान आदेश शर्मा के साथ  स्थानीय युवा रुपिंद्र सिंह, सजंय कुमार, विपिन कुमार ,मुकेश कुमार ,कुलदीप कुमार , राजीव,अशोक कुमार आदि समेत काफी युवा मौज़ूद थे।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!