धार्मिक नगरी पांवटा साहिब में होली पर्व के अवसर पर होला महल्ला मेले का आयोजन किया जाता है जो 10 दिन तक चलता है। राज्य स्तरीय होला महल्ला मेले में तीन सांस्कृतिक संध्याएं आयोजित होती हैं। मेले का समापन उत्तर भारत स्तरीय दंगल से होता है। इस बार के होला महल्ला को लेकर नगर परिषद द्वारा अभी से तैयारियां पूरी कर दी हैं। जिसको लेकर नगर परिषद मैदान में लगने वाले झूलों व दुकानों के लिए प्लाटों की नीलामी हो चुकी है। इस बार नगर परिषद पिछली बार से ज्यादा पैसे इस नीलामी में कमा चुकी है। इस बार नगर परिषद को 1,31,56,000 रुपए की आमदनी हुई है जो कि अब तक की सबसे ज्यादा कमाई है। इसके अलावा इस होला महल्लामेले के आयोजन को लेकर गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब प्रबंधक कमेटी ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। होला महल्ला के दौरान लाखों की संख्या में संगतें अलग-अलग राज्यों से पांवटा साहिब पहुंचती हैं जिसे लेकर गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब प्रबंधक कमेटी भी तैयारियों में जुट गई है।
वहीं नगर परिषद ने मेले के आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस बार मेला 25 मार्च से दो अप्रैल तक नौ दिन का रखा गया है। जबकि इसके बाद भी दो दिन ओर अधिक चलने की संभावना है। गौर हो कि इस बार भी मेले के
आयोजन को लेकर अभी तक हुई झूलों, प्लाटों व लाइट की नीलामी से नगर परिषद ने करोड़ों रुपए से अधिक की कमाई कर ली है। पांवटा नगर परिषद के ईओ व एसडीएम पांवटा गुजित सिंह चीमा ने बताया कि नगर परिषद ने होली मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। यह विशेष ध्यान रखा गया है कि दुकानदारों को भी उचित मूल्य पर प्लाट मिलें और जनता को भी महंगे दाम पर सामान न मिले।