टोल बैरियर पर पर्ची काटने को लेकर भड़का विवाद,युवको ने निकाली तलवार ।

(विजय ठाकुर) हरियाणा-हिमाचल की सीमा पर स्थापित आबकारी एंव कराधान विभाग के टोल बैरियर पर सरेआम गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। टोल पर्ची के लिए रोकने पर गुस्साए 2 युवाओं ने तलवार निकाल ली और लगभग 10 से 15 मिनट तक सरेआम गुंड़ागर्दी का नजारा सामने आया। टोल कर्मियों के साथ जहां जमकर गाली-गलौज किया गया वहीं उन्हें जान से मारने की धमकियां दी गईं। इतना नहीं गुस्साए युवक ने एक टोल कर्मी के गले पर तलवार रखकर दोबारा गाड़ी को न रोकने की धमकी दी। इस सारे घटनाक्रम की रिकार्डिंग टोल बैरियर के सीसी टीवी कैमरे में कैद हुई है। टोल बैरियर ठेकेदार दीपक एंड अदर्स ने मामले की शिकायत बद्दी पुलिस को सौंपी है।,
। पुलिस का कहना है कि शिकायत के बाद पुलिस मामले की खंगालने में जुटी है। टोल ठेकेदार ने सीसीटीवी फुटेज एसपी बद्दी व एसएचओ बद्दी को भी दी है।

मिली जानकारी के अनुसार एक मारुति जैन बद्दी टोल बैरियार को गलत दिशा से क्रॉस करने लगी। जिस पर टोल कर्मियों ने बैरीकेट लगाकर गाड़ी को रोकने की कोशिश की तो कार चालक तलवार लेकर नीचे उतरा। गुस्साए युवक ने सरेआम तलवार लहराते हुए टोल कर्मियों से गाली-गलौज की और दोबारा गाड़ी न रोकने की चेतावनी दी। कार में सवार युवक ने एक टोल कर्मी की गर्दन पर तलवार रखकर सरेआम धमकाया और कहा कि हम गौरक्षा दल के सदस्य हैं। दोबारा कार को रोकने की जुरूरत न करना नहीं तो जान से मार देंगे।  मामले के बाद टोल कर्मी बुरी तरह से सहमें हुए हैं। वहीं, टोल ठेकेदार दीपक कुमार ने मामले की शिकायत सीसीटीवी फुटेज समेत बद्दी पुलिस को सौंपकर सुरक्षा की मांग उठाई है।

You may also likePosts

उधर, थाना प्रभारी बद्दी मस्त राम का कहना है कि शिकायत आई है और सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है। पुलिस जल्द आरोपियों की शिनाख्त कर मामला दर्ज करेगी। एसपी बद्दी बशेर सिंह चौहान ने मामले की पुष्टि की है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!