-घाटी के छलाल में विदेशियों के लिए हुआ पार्टी का आयोजन
-रात के अंधेरे में जंगल में सजा नशे व फुहड़ता का कारोबार
कुल्लू:चरस के लिए प्रसिद्ध घाटी मणिकर्ण में अब विदेशियों को लुभाने के लिए रेव फुलमून व हाफमून पार्टियों के आयोजन का ,सिलसिला शुरू हो गया है। सूत्र बताते हैं कि मणिकर्ण घाटी के छलाल के जंगल में इस तरह की पार्टी का आयेाजन हो गया है और भारी मात्रा में विदेशी पर्यटकों ने फुहड़ता का नंगा नाच कर लिया है। यही नहीं इस पार्टी में नशे का कारोबार पूरी तरह से फला-फुला है और रातभर पार्टी का आयेाजन होता रहा।
हालांकि पुलिस को खबर लग चुकी है और जांच में भी जुट गई है जिसके चलते चरस माफिया में हड़कंप मच गया है। उधर, सूत्रों के अनुसार इससे पहले एक फुलमून पार्टी हो चुकी है और अगले दिन फिर से दूसरी पार्टी का आयोजन की तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं। अब देखना यह है कि इस फुलमून पार्टी के बाद कोई और पार्टी भी होती है या फिर नशीले पदार्थों के इस कारोबार में संलिप्त लोगों के हौसले पश्त हुए हैं। गौर रहे कि विदेशी पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए व नशे के कारोबार को चमकाने के लिए फुलमून पार्टी का आयोजन होता रहा है। इस तरह की पार्टियों में सबसे पहले विदेशी माफिया सक्रिय है। विदेशियों से सीख लेकर स्थानीय कुछ संलिप्त लोगों ने भी इस तरह की पार्टियों के आयोजन शुरू किए और यह पार्टियां पूरी तरह से सफल भी हुई हैं।
मीडिया की नजर में आने के बाद इस तरह की पार्टियों का जब खुलासा हुआ तो पुलिस भी सतर्क हुई है। सनद रहे कि फुलमून पार्टी में विदेशी पर्यटकों को मैसेज भेजकर आमंत्रित किया जाता है और पूरे प्रदेश में आए विदेशी पर्यटकों को जब यह गुप्त मैसेज पहुंच जाता है तो वे उस घाटी की ओर रूख कर लेते हैं और इस तरह की पार्टी में शरीक होते हैं। बाकायदा इस तरह की पार्टियों में पर्यटकों से एंट्री फीस 1000 से 2000 तक ली जाती है। उसके बाद पार्टी में प्रवेश करने के बाद अंदर नशे का हर साजो सामान मुहैया होता है। उसके दाम अलग से मनचाहे लिए जाते हैं। बताया जा रहा है कि सोमवार को मणिकर्ण घाटी के एक अलग जंगल में इस तरह की पार्टी की तैयारियां की जा चुकी हैं। लेकिन छलाल में आयोजित इस पार्टी में पुलिस की दबिश या पुलिस को पता लगने के बाद पार्टी का स्थान व कार्यक्रम स्थगित होने की आशंका है। बहरहाल, घाटी में एक बार फिर से विदेशी पर्यटकों को लुभाने के लिए इस तरह की पार्टियों का शुभारंभ फिर से हो उठा है अब देखना यह है कि पुलिस व प्रशासन इस तरह की पार्टियों को लगाम लगाने में कहां तक सफल रहती ,!
इस तरह की अवैध पार्टियां बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। अभी तक मेरे संज्ञान में कोई मामला नहीं है यदि ऐसा हुआ है तो दोषियों को बक्शा नहीं जाएगा : पदम चंद, एसपी कुल्लू