हाल ही में शहर से एक बाइक चोरी हुई । चोरी करते वक्त चोर की सीसीटीवी कैमरों में हरकत कैद हो गई। सोशल मीडिया में वीडियो सहित तस्वीरें खूब वायरल हुई, लेकिन एक सप्ताह के करीब बीत जाने के बाद पुलिस बाइक चोर तक नहीं पहुंच पाई है ।
इस बारे पीड़ित उमेश गुप्ता का कहना है कि जब पुलिस से बाइक चोर की गिरफ्तारी को लेकर पूछा गया तो जवाब मिला कि उसके घर पर दबिश दी गई है, लेकिन वह घर पर नहीं मिला। उनका कहना है कि नामी चोर ने इस हरकत को अंजाम दिया है। मोबाइल दुकान में भी चोरी कर चुका है। पुलिस के ढुलमुल रवैये से बाइक मालिक के परिवार में रोष है।
मजे की बात ये है कि चोरी के मोके पर पहुच जाने वाली व हर चोर के पकडे जाने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाली सिरमौर की पुलिस अधीक्षक इस बार चुप्पी साधे हुए है | सूत्रों पता चला है कि उनको अब यहाँ टिके काफी साल हो गये है व सरकार से उनकी नजदिकिया जग जाहिर है व चुनावी साल में वो अपनी ट्रान्सफर किसी पसंद के स्टेशन में करवाने में व्यस्त है | क्यूंकि वैसे भी चुनाव आयोग काफी समय से एक जगह रह रहे अधिकारियो का तबादला कर देगा |