दिल्ली के बेरसराय फॉरेन सर्विस इंस्टीट्यूटट में सोमवार को एक ट्रेनी आईएएस अफसर की स्वीमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई। ट्रेनी आईएएस आशीष दहिया सोनीपत जिले के खरखौदा के रहने वाले थे।
सोनीपत के मटिंडू गांव निवासी आशीष दहिया का जन्म 15 जनवरी 1986 को हुआ। पिता कृषि विभाग से खंड कृषि अधिकारी रिटायर्ड हैं और सरकारी टीचर रिटायर्ड हैं। आशीष दहिया की पत्नी भी आईएएस की तैयारी कर रही हैं।
आशीष दहिया ने साल 2012 में हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा परीक्षा पास कर 8वां रैंक हासिल किया और बतौरप डीएसपी सिरमौर में ज्वाइन किया। इसके बाद यूपीएससी परीक्षा पास कर आशीष ने देश में 411वां रैंक हासिल किया और भारतीय रेवेन्यू सर्विसेज के तहत फरीदाबाद में आयुक्त के रूप में ज्वाइनिंग की।
आशीष ने दोबारा यूपीएससी की परीक्षा दी और 53वां रैंक हासिल किया। अब वे बतौर ट्रेनी आईएएस ट्रेनिंग ले रहे थे। इस दौरान दिल्ली में हुए हादसे में उनकी मौत हो गई।
ऐसे हुआ हादसा
पुलिससे मिली जानकारी के अनुसार बेर सराय स्थित फॉरेन सर्विस इंस्टीट्यूट में सोमवार को पूल साइड पार्टी हो रही थी। यह प्रोग्राम ट्रेनी आईएएस, आईएफएस और आईआरएस के अफसरों ने बनाया था। ट्रेनी अफसरों ने पुलिस को बताया कि पार्टी के दौरान तैरने का प्रोग्राम रखा गया, तभी एक महिला अफसर डूबने लगीं। उनको बचाने के लिए आशीष दहिया समेत कुछ अफसर पहुंचे, महिला को तो बचा लिया गया, लेकिन आशीष की डूबने से मौत हो गई। आशीष को उनके साथी फोर्टिस अस्पताल लेकर गए थे, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।