आज सुबह पुलिस थाना माजरा की पुलिस टीम ने गश्त व मादक पदार्थ का अवैध धन्धा करने वालों की सूचनाएं एकत्र करने के दौरान गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि सुल्तान पुत्र याहिया खान निवासी गांव रामपुर भारापुर, डा0 धौलाकुआं, तह0 पांवटा साहिब, जिला सिरमौर हि0प्र0 आजकल नशा के अवैध धन्धा में संलिप्त है, यदि उसे पकड़ कर चैक किया जाये तो उसके पास से भारी मात्रा में चिट्टा/स्मैक आदि प्राप्त हो सकता है।
सूचना विश्वसनीय होने की सूरत में पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुकाम पुरुवाला में सुल्तान उपरोक्त के कब्जा से 18 ग्राम स्मैक मादक पदार्थ बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। जिस पर पुलिस थाना माजरा में ND&PS Act में अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियोग में तफतीश के दौरान आरोपी सुल्तान उपरोक्त को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है जिसका कल को कोर्ट में पेश करके पुलिस हिरासत रिमाँड़ प्राप्त किया जायेगा। अभियोग में आगामी तफतीश जारी है। मामले की पुष्टि सिरमौर के पुलिस अधीक्षक निश्चित सिंह नेगी ने की है