Khabron wala
हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। तीन महीने पहले लापता हुई 14 वर्षीय किशोरी को पुलिस ने हरियाणा के पंचकूला से सकुशल बरामद किया, लेकिन जो सच सामने आया उसने हर किसी को सन्न कर दिया। मासूम के साथ अपहरण के बाद बंधक बनाकर दरिंदगी की सारी हदें पार की गईं।
जानकारी के मुताबिक पीड़िता 19 मई 2025 से लापता थी। परिजनों की शिकायत पर पांवटा साहिब थाना में अपहरण का मामला दर्ज हुआ था। लगातार तीन महीनों तक पुलिस ने हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में दबिश दी, लेकिन किशोरी का कोई सुराग नहीं मिला। आखिरकार रविवार शाम पुलिस ने उसे पंचकूला जिले से बरामद कर लिया।
जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जाने वाली महिला आमना सिरमौर के माजरा क्षेत्र की ही रहने वाली है। उसकी शादी हरियाणा के यमुनानगर निवासी बिंदर से हुई है। पुलिस के अनुसार आमना ने ही मासूम को झांसा देकर पांवटा साहिब से हरियाणा ले जाकर बंधक बनाया, जहां उसे यातनाएं दी गईं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बंधक बनाए जाने के दौरान मासूम के साथ बार.बार शारीरिक शोषण किया गया। मेडिकल रिपोर्ट में यह साफ हुआ कि किशोरी के साथ हैवानियत की सारी सीमाएं लांघी गईं। आमना के पति बिंदर ने भी इस घिनौने अपराध में पूरा साथ दिया। पीड़िता के पास फोन या किसी भी तरह का संपर्क साधन नहीं था, जिससे उसकी लोकेशन का पता लगाना मुश्किल हो गया था।
डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि गिरफ्तार दंपती से गहन पूछताछ की जा रही है। आरोपियों को बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण करवाने के बाद बयान दर्ज कर उसे परिजनों के हवाले कर दिया गया है। डीएसपी ने कहा कि यह मामला केवल कानून का उल्लंघन नहीं बल्कि इंसानियत पर भी कलंक है। पुलिस हर पहलू से जांच कर आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का प्रयास करेगी।