अवैध खनन और भंडारण के मामले में जिला प्रशासन की तरफ से तीन स्टोन क्रशर पर बड़ी कार्रवाई की गई है। स्टोन क्रशरों पर करीब पौने तीन करोड़ का जुर्माना लगाया गया है। इसके साथ ही उनके भंडारण लाइसेंस भी निरस्त कर दिए। क्रशर संचालकों के खिलाफ मिर्जापुर और चिलकाना थाने में मामला दर्ज कराया गया है। पहली बार गैंगस्टर की कार्रवाई की तैयारी भी शुरू कर दी गई है।
सहारनपुर के जिलाधिकारी मनीष बंसल ने बताया कि शहजादपुर बांस स्थित शिवा स्टोर क्रशर स्क्रीनिंग प्लांट में बाहर से खनिज लाया गया था, जिस पर एक करोड़ 29 लाख 30 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया है। इसके साथ ही भंडारण लाइसेंस भी निरस्त कर दिया गया। स्टोन क्रशर के पार्टनर यमुनानगर के ताजेवाला निवासी विकास, पांवटा साहिब के गंगुवाला भाटावली निवासी किरनेश जंग, सहारनपुर के फतेहउल्लापुर उर्फ जाटवबाला निवासी ताभ्या बीनान के खिलाफ मिर्जापुर थाने में केस दर्ज कराया गया है।
बता दे कि पांवटा साहिब के गंगुवाला भाटावली निवासी किरनेश जंग पूर्व में निर्दलीय विधायक रहे हैं और सिरमौर में भी अवैध खनन में लिप्त है परंतु उनके खिलाफ कांग्रेस सरकार होने के कारण कोई कार्रवाई नहीं हो रही है उनके खिलाफ कई गंभीर धाराओं में भी कई मामले दर्ज हैं अवैध खनन के खिलाफ आवाज उठाने वालों के साथ वह गुंडागर्दी करते हैं परंतु आप ऊंट पहाड़ के नीचे आ गया है उत्तर प्रदेश सरकार उनको जेल में भेजने की तैयारी कर रही है वही ई डी ने भी उनका डाटा इकट्ठा करना शुरू कर दिया है
इसके अलावा सैद मोहम्मदपुर गांव निवासी शिव स्टोन क्रशर अवैध खनन के मामले में एक करोड़ 26 लाख 16 हजार रुपये का जुर्माना लगाते हुए भंडारण लाइसेंस निरस्त कर दिया गया। क्रशर मालिक हरिद्वार के शिवालिक नगर निवासी विवेक वर्मा के खिलाफ केस दर्ज कराया गया।
वहीं, सदर तहसील के पंचकुआगांव स्थित महादेव इंटरप्राइज पर भी कार्रवाई की गई है। अवैध खनन और और भंडाराण किए जाने पर 23 लाख 10 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया है। इसके साथ ही भंडारण लाइसेंस भी निरस्त कर दिया गया।
क्रशर पार्टनर पंचकुआ गांव निवासी रणधौल, कंबोह माजरा निवासी अमित कुमार, गुरुग्राम के सेक्टर-113 निवासी तेजेंद्र सिंह के खिलाफ भी चिलकाना थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई।
तीनों स्टोन क्रशरों के मालिकों के खिलाफ केस दर्ज कर गैंगस्टर की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जिले में अवैध खनन पर पहली बार यह कार्रवाई होगी। किसी भी हालत में अवैध खनन नहीं होने दिया जाएगा। – मनीष बंसल, डीएम सहारनपुर